मुंबई। बॉक्स ऑफिस के ‘सुल्तान’ सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज में अब बस एक दिन बचा है। रविवार, 30 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। फैंस भी सलमान को ईदी देने के पूरे मूड में नजर आ रहे हैं।
फिल्म को लेकर क्रेज जबरदस्त है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों को जैसा रेस्पॉन्स मिला, वह ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग में नजर नहीं आ रहा है। ऐसा रमजान और ईद के कारण हो रहा है। ईद 31 मार्च को होने की संभावना है।
ऐसे में ओपनिंग से अधिक 31 मार्च और 1 अप्रैल के शोज की टिकटें बिक रही हैं। खासकर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में सोमवार और मंगलवार के शोज अभी से हाउसफुल दिख रहे हैं।
एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी ‘सिकंदर’ में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अंजिनी धवन भी हैं।
फिल्म का प्रोडक्शन बजट 200 करोड़ रुपये है, जिसमें सलमान खान की फीस शामिल नहीं है। सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
‘सिकंदर’ एडवांस बुकिंग
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह तक ओपनिंग डे के लिए ‘सिकंदर’ के कुल 2 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री हो चुकी है। 2D और IMAX स्क्रीन्स पर 17313 शोज की इस प्री-सेल्स बुकिंग से फिल्म ने रिलीज से पहले 5.95 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।
जबकि रिजर्व और ब्लॉक सीटों को जोड़ दें तो पहले दिन के लिए 12.81 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट्स मानकर चल रहे हैं कि ‘सिकंदर’ पहले दिन 45-50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है।