नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट व बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी CM केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही फरार चल रहे थे। उन्हें आखिरी बार लखनऊ में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिभव कुमार को सीएम आवास से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें सिविल लाइंस थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर पता लगाएगी कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के अंदर ही थे या कही और जाकर छिप गए थे?
आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों पक्षों ने कराई FIR
बता दें कि स्वाति मालीवाल का आरोप है कि केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने 13 मई को उनके साथ दिल्ली के CM हाउस के अंदर मारपीट व बदसलूकी की थी, हालांकि आम आदमी पार्टी ने उनके आरोपों का खंडन किया है।
एडिशनल डीसीपी दिल्ली नॉर्थ, सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन SHO और फोरेंसिक अधिकारियों की एक टीम के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम सीन रीक्रिएशन के लिए शुक्रवार शाम को सीएम आवास पहुंची। उन पर हुए हमले की जांच के सिलसिले में मालीवाल को भी वहां बुलाया गया था।
वहीं, बिभव कुमार ने भी मालीवाल के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज की, जिसमें अनाधिकृत प्रवेश, मौखिक दुर्व्यवहार, धमकी और मामले में भाजपा की संलिप्तता की संभावना का आरोप लगाया गया।