संभल। उप्र के संभल के नखासा क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया। आज शनिवार सुबह पांच बजे जिलाधिकारी डाक्टर राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने नखासा के संवेदनशील इलाकों में पहुंचकर बिजली चोरी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।
छतों पर फैले कटिया कनेक्शन और धार्मिक स्थलों पर अवैध कनेक्शन मिलने से अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया। डीएम और एसपी ने इस कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग की टीम को बुलाकर छतों और बिजली के खंभों पर कटिया कनेक्शन की जांच करवाई।
जांच के दौरान एक मस्जिद से भी अवैध कटिया कनेक्शन पकड़ा गया, जिससे बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली कर्मियों ने छतों पर चढ़कर टॉर्च की मदद से अवैध कनेक्शन का पता लगाया।
साथ पहुंचे डीएम और एसपी
जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक के साथ संभल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान नखासा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। जांच के दौरान 15-20 घरों और धार्मिक स्थलों, जिनमें एक मस्जिद भी शामिल है, में बिजली चोरी पाई गई।
अधिकारियों ने पाया कि मस्जिद में 15 पंखे, एक फ्रिज, वाशिंग मशीन और अन्य बिजली उपकरण चोरी की बिजली से चल रहे थे। इसके अलावा, 25 बिजली प्वाइंट पर डायरेक्ट कटिया के माध्यम से बिजली की चोरी हो रही थी।
अवैध गतिविधि पर कटवाए कटिया कनेक्शन
प्रशासन ने इस अवैध गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग की टीम के साथ मिलकर कटिया कनेक्शन हटवाए और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
डीएम ने कहा कि इस प्रकार की चोरी न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर भी अतिरिक्त दबाव डाल रही है। जांच के दौरान यह भी देखा गया कि कई स्थानों पर बाईपास लाइन का उपयोग कर अवैध तरीके से बिजली खींची जा रही थी।
कटिया कनेक्शन से फैलाया था चोरी का जाल
नखासा क्षेत्र में बिजली चोरी के इस बड़े नेटवर्क में खंभों पर कटिया का जाल बिछा हुआ पाया गया। जांच के दौरान बिजली कर्मियों को कई घरों में हीटर और पानी गर्म करने की रॉड जैसे उपकरण चलते हुए मिले, जिनका इस्तेमाल कटिया के जरिए किया जा रहा था। बिजली विभाग की टीम ने सीढ़ी लगाकर छतों पर चढ़ाई की और बड़ी संख्या में कटिया केबल को बरामद किया।
40 से 50 प्रतिशत तक है इस क्षेत्र में लाइन लॉस
नखासा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में बिजली चोरी की समस्या के चलते लाइन लॉस 40-50 प्रतिशत तक पहुंच जाता है। ऐसी स्थिति में बिजली विभाग की टीम को सुरक्षा के बिना काम करना मुश्किल हो जाता है। पुलिस और प्रशासन के सख्त रवैये के बाद अब विभाग की टीम चोरी के मामलों की जांच कर पा रही है।