छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा ऑपरेशन, गोलीबारी में 8 नक्सली ढेर

2 Min Read

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए। इसके अलावा सात नक्सली घायल हुए है।

गंगालुर इलाके में हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इसी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालुर इलाके में निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।

आठ नक्सली हुए ढेर

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में चार नक्सली मौके पर ही ढेर हो गए। इसके अलावा सात नक्सली गोली लगने से घायल हो गए।

सोमवार को भी हुई थी मुठभेड़

बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक नक्सली मारा गया था। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार भी बरामद किया था।

बस्तर में 19 अप्रैल को होगा मतदान

उल्लेखनीय है कि बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव से पहले जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। सुरक्षाबलों द्वारा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version