नई दिल्ली। कुछ समय से रियलिटी शो बिग बॉस 18 के घर का माहौल बहुत गर्म है। प्यार-रोमांस या दोस्त-यारी की बजाय घरवालों के बीच महाभारत देखने को मिल रही है। अब नॉमिनेशन टास्क कंटेस्टेंट्स की आग को और भड़काने का काम करने वाला है।
इस बार किन कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है, उनके नाम भी सामने आ गए हैं। बीते हफ्ते बिग बॉस 18 के घर से एक नहीं बल्कि तीन-तीन कंटेस्टेंट्स ने शो को अलविदा कहा था।
मिड-वीक एलिमिनेशन में दिग्विजय राठी की छुट्टी हुई थी और फिर डबल एविक्शन में एडिन और यामिनी मल्होत्रा को बेघर होना पड़ा था। अब फिर से एक बाहर जाने वाला है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है।
नॉमिनेशन टास्क में श्रुतिका अर्जुन को मिली पावर
अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसमें श्रुतिका अर्जुन को एक स्पेशल पावर मिलेगी। श्रुतिका को सभी कंटेस्टेंट्स को गिफ्ट देने हैं।
यह गिफ्ट तय करेगा कि किसे बचाना है और किसे नॉमिनेट करना है। गिफ्ट को तोड़ने का मतलब है नॉमिनेट करना। अविनाश मिश्रा ने सारा अरफीन और कशिश कपूर को नॉमिनेट किया।
करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह और सारा को नॉमिनेट किया, जबकि रजत दलाल ने चाहत पांडे और विवियन डीसेना पर एलिमिनेशन की तलवार लटका दी।
ईशा ने चाहत और कशिश, विवियन ने चाहत-कशिश, शिल्पा शिरोडकर ने अविनाश-रजत, कशिश ने चाहत-शिल्पा, चुम दारंग ने रजत-विवियन और सारा ने शिल्पा-करण को नॉमिनेट किया।
घर से बेघर करने के लिए ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
- अविनाश मिश्रा
- विवियन डीसेना
- रजत दलाल
- कशिश कपूर
- सारा अरफीन खान
- चाहत पांडे
- ईशा सिंह
फिलहाल, बिग बॉस 18 के घर में कुल 11 कंटेस्टंट्स हैं जिसमें 7 नॉमिनेटेड और चार श्रुतिका अर्जुन, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और चुम दारंग सेफ हैं।
शो का ग्रैंड फिनाले अगले साल 19 जनवरी को होने की उम्मीद है। हालांकि, मेकर्स ने अभी डेट रिवील नहीं की है। फिलहाल अगले वीकेंड का वार में किसकी छुट्टी होती है, यह तो दर्शकों का वोट ही तय करेगा।