बाढ़ (पटना)। बिहार के मोकामा से बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ अनुमंडल न्यायालय में सरेंडर कर दिया है और उन्हें अब जेल भेजने की तैयारी है।
कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। वहीं, इससे पहले सोनू-मोनू गैंग के सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा अनंत सिंह के समर्थक रौशन को भी गिरफ्तार किया गया था।
बाढ़ के एएसपी का आया बयान
वहीं, इस मामले पर बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि कल से पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई थी, पुलिस इस मामले में सबूत खंगाल रही थी। पुलिस के दवाब में अनंत सिंह ने सरेंडर किया । बेउर जेल भेजा जा रहा है।
शुक्रवार सुबह मुकेश सिंह के घर हुई थी फायरिंग
बता दें कि मोकामा प्रखंड के पंचमहला थाने के नौरंगा-जलालपुर गांव में शुक्रवार सुबह सुबह मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया था। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से फायर किए गए गोली का खोखा बरामद किया था।
सोनू को कर लिया गया गिरफ्तार
वहीं मंगलवार को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने सोनू-मोनू गैंग के सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अनंत सिंह के एक समर्थक रौशन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बुधवार को हुई थी 3 FIR
बता दें कि मंगलवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह और बदमाश सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग मामले में बुधवार को थाने में तीन प्राथमिकी कराई गई थी। जिनमें सोनू मोनू के पिता के द्वारा अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर कराई गई।
मुकेश सिंह के मकान को लेकर विवाद हुआ था, उसके मकान मालिक द्वारा एवं चौथी प्राथमिकी पंचमहला थानेदार द्वारा कराई गई है। जिसमें अनंत सिंह के समर्थकों पर पुलिस के काम काज में बाधा डालने को लेकर कराई गई है। पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर खबर।
क्राइम करने वाला बचेगा नहीं: विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा छोटी-मोटी घटनाओं पर सरकार की निगाहें बनी हुई हैं। क्राइम करने वाला बचेगा नहीं। ईमानदारी के साथ प्रशासन भी लगा हुआ है। सरकार पूरी सजगता के साथ कानून का राज स्थापित कर रहा है।
प्रशासन अपना काम कर रहा: सम्राट
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कोई भी हो, कार्रवाई चल रही है। चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, प्रशासन अपना काम कर रहा है।