Bihar Election Result: छपरा से खेसारी लाल यादव को चुनाव हराने वाली महिला नेता कौन हैं? जानें कितने वोटों से दी मात

2 Min Read
Bihar Election Result: छपरा से खेसारी लाल यादव को चुनाव हराने वाली महिला नेता कौन हैं? जानें कितने वोटों से दी मात

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में एनडीए को शानदार जीत मिली है और महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में एनडीए को 202 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं महागठबंधन केवल 35 सीटों पर सिमट गया है।

बिहार की छपरा सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है। इस सीट से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव चुनाव हार गए हैं। वह आरजेडी के टिकट से चुनाव लड़े थे। इस सीट पर बीजेपी की छोटी कुमारी चुनाव जीती हैं। बीजेपी की छोटी कुमारी को कुल  86845 वोट मिले, वहीं खेसारी लाल को कुल 79245 वोट मिले हैं। यानी छोटी कुमारी ने खेसारी लाल को 7600 वोटों से चुनाव हराया है। 

कौन हैं छोटी कुमारी?

छोटी कुमारी 35 साल की हैं और यह उनका पहला विधानसभा चुनाव था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। वह इससे पहले जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं और सोशल वर्क भी करती हैं। अगर शिक्षा की बात करें तो वह 12वीं पास हैं और उनकी संपत्ति करीब 1.4 करोड़ रुपए है। 

छोटी कुमारी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, इसलिए वह एक साफ छवि की नेता के रूप में उभरी हैं। छोटी कुमारी की ये जीत उन्हें भविष्य में लंबा सफर तय करने में अहम भूमिका निभाएगी क्योंकि खेसारी लाल को हराकर, वह पहले ही विधानसभा चुनाव में चर्चा में आ चुकी हैं। 

छपरा को माना जाता है बीजेपी का गढ़

छपरा को बिहार में बीजेपी का गढ़ माना जाता है क्योंकि यहां बीते 15 सालों से बीजेपी का वर्चस्व रहा है। बीजेपी ने इस बार यहां से 2015 और 2020 में विधायक रहे सीएन गुप्ता का टिकट काटकर छोटी कुमारी पर भरोसा जताया था लेकिन छोटी ने भी पार्टी को निराश नहीं किया और खेसारी लाल जैसे प्रसिद्ध भोजपुरी स्टार को चुनाव हराया। 

छपरा में पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को सामने आए।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version