शिवहर। बिहार के शिवहर में हुई बारिश के बाद बागमती नदी ने शिवहर में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वर्तमान में बागमती नदी लाल निशान से 2.22 मीटर ऊपर बह रही है।
तटबंधों में जगह-जगह रिसाव हो रहा है। पिपराही प्रखंड के बेलवा में सुरक्षा तटबंध में रिसाव आ गया है। मीनापुर बलहा, मोहारी व मझौरा, पुरनहिया प्रखंड के कटैया, दोस्तियां और अदौरी सहित कई इलाकों में तटबंध में आए रिसाव से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है।
एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने दर्जनों गांवों को खाली करा दिया है। लोगों ने तटबंधों पर शरण लेना शुरू कर दिया है। संबंधित इलाकों की बिजली काट दी गई है। जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन की टीम युद्ध स्तर पर तटबंधों को बचाने में जुटी हुई है। बाढ़ की वजह से 20 हजार एकड़ में लगी फसलें डूब गई हैं।