पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में फर्नीचर व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में सांसद पप्पू यादव को न्यायालय ने आज जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव ने न्यायालय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए या मामला दर्ज किया गया।
बता दें कि बिहार की पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव जीते राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी का आरोप लगा है। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। इन्हीं आरोपों को लेकर जब मीडिया ने पप्पू यादव से बात की तो वे मीडियाकर्मियों पर ही भड़क गए और रो दिए। वे खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते रहे और जांच की बात कही।
FIR कराने वाला शराबी
उन्होंने केस दर्ज कराने वाले व्यापारी पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक शराबी है, आप चाहें तो उसका डीएनए टेस्ट करा लीजिए। उसकी बात का भरोसा नहीं किया जा सकता। वहीं, पप्पू ने केस करने वाले व्यापारी पर अन्य संगीन आरोप भी लगए। पूर्णिया सांसद ने कहा कि उस व्यक्ति पर उसके साढू की बेटी को गर्भवती करने का आरोप है, जिसका केस थाने में दर्ज है।