अयोध्या। भाजपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने चंद्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। दावेदारी ठोक रहे पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा का टिकट कट गया है। समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को प्रत्याशी घोषित किया हुआ है।
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भाजपा और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है। यहां उपचुनाव के लिए भाजपा ने भी मंगलवार को प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। भाजपा ने यहां से चंद्रभानु पासवान को टिकट दिया है।
चंद्रभानु पासी समाज से आते हैं। चंद्रभान रुदौली से 2 बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। अभी इनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। चंद्रभानु मुख्य तौर पर व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रुदौली से लेकर सूरत तक साड़ी का कारोबार है। वह पिछले कुछ समय से मिल्कीपुर विधानसभा में लगातार सक्रिय रहे हैं।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी पहले ही अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को यहां से प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। दोनों ही प्रत्याशी पासी बिरादी से आते हैं। यहां पर 17 जनवरी से नामांकन शुरू होगा। यहां 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को नतीजा आएगा।