अखिलेश के दुर्गंध व गौशाला वाले बयान पर BJP का पलटवार- गाय माता है, मां पर टिप्पणी नहीं करते

2 Min Read

नई दिल्ली। भाजपा ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए उन्हें सनातन विरोधी करार दिया है। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि गाय हमारी माता है और गोबर उतनी ही पवित्र। इसे लेकर ऐसी आपत्तिजनक बातें करना ठीक नहीं है। वहीं, भाजपा से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि अखिलेश को गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशना चाहिए।

पहले जानिए अखिलेश ने क्या कहा था?

बता दें कि बीते दिन कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं।

हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? यह तो सरकार ही जाने, लेकिन इसके लिए जो पैसा आ रहा है, वो भी ये खा जा रहे हैं।

‘ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं’

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने  अखिलेश के बयान पर कहा, ‘ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं। अखिलेश का बयान यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि इन लोगों को सनातन से लगाव नहीं है और ये सभी सनातन विरोधी हैं।

अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है तो उसे हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए। उसे वह भूमि ढूंढ़नी चाहिए, जहां सनातन का अपमान हो सके। यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा।’

‘इत्र का घोटाला भी हो चुका’

बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ‘इत्र पार्क बनाने के साथ-साथ इत्र का घोटाला भी हो चुका है। गौशाला में आप दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशो… ये गौमाता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती।’

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version