‘पुतिन की जल्द मौत होगी और ये सच है’, जेलेंस्की का बड़ा दावा

3 Min Read

कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन ‘जल्द ही मर जाएंगे’। रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर अटकलें हैं कि वो इस वक्त खराब स्वस्थ्य से जूझ रहे हैं।

यह बात उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कही। जेलेंस्की ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘पुतिन जल्द मरेंगे और यह एक सच है। इसके साथ हमारी लड़ाई का भी होगा। ‘

सूजा हुआ दिखा पुतिन का चेहरा

पुतिन को लंबे समय से ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं कि वे स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 72 साल के पुतिन का चेहरा सूजा हुआ दिखाई दिया है, उनके पैर में ऐंठन है और उनकी आंखें लाल हैं, जिससे अटकलों को और बल मिला है।

पुतिन को है ये गंभीर बीमारी

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें कैंसर और पार्किंसन जैसी गंभीर बीमारियां हैं। 2022 में एक विशेष घटना में राष्ट्रपति तत्कालीन रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ बैठक के दौरान पुतिन का अपनी कुर्सी पर झुककर बैठना और टेबल को पकड़ना इस बात की ओर इशारा करता है कि उनकी सेहत खराब है ।

कल रात के इंटरव्यू के दौरान जेलेंस्की ने यह भी दावा किया कि पुतिन यूरोपीय संघ को अंदर से चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका संदर्भ हंगरी जैसे ब्लॉक के अधिक रूसी सदस्यों से था।

यूरोपीय नेताओं का स्वागत करेंगे जेलेंस्की

इमैनुअल मैक्रों, जेलेंस्की के साथ आज यूरोपीय नेताओं का स्वागत करेंगे, ताकि वे इस बात पर सहमत हो सकें कि तीन साल से अधिक पुराने युद्ध में युद्ध विराम समझौते पर पहुंचने के बाद यूरोप यूक्रेन को क्या सुरक्षा गारंटी दे सकता है।

क्या सच में पुतिन का होगा अंत?

पुतिन की बीमारी या मौत को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जेलेंस्की का बयान एक संकेत है कि यूक्रेन अब रूस को कमजोर मान रहा है। चाहे वो सैन्य रूप से हो या नेतृत्व के स्तर पर।

जेलेंस्की का पुतिन को लेकर दिया गया बयान भले ही हैरान करने वाला हो, लेकिन यह रूस पर मानसिक और राजनीतिक दबाव बढ़ाने की यूक्रेन की एक स्पष्ट रणनीति है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version