नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान बनाया है। पार्टी न केवल AAP के नैरेटिव को तोड़ने की कोशिश कर रही है, बल्कि जमीनी स्तर पर भी अपनी पैठ मजबूत करने में जुटी है। इस बीच बीजेपी झुग्गी विस्तारक अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत कार्यकर्ता दिल्ली के झुग्गी बस्तियों के बीच जाकर प्रचार करेंगे।
झुग्गी बस्तियों के प्रधानों का सम्मेलन
BJP ने इस अभियान के लिए झुग्गी बस्ती विस्तारक बनाए हैं। ये विस्तारक राजधानी की अलग-अलग बस्तियों में प्रवास करेंगे और पार्टी के एजेंडा और योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे।
इसी झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान के तहत शनिवार को झुग्गी बस्तियों के प्रधानों की एक सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। ये सम्मेलन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।
झुग्गी-बस्तियों पर है फोकस
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी झुग्गी-बस्तियों पर फोकस कर रही है। पिछले ही हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले गरीबों को 1675 फ्लैट दिए। दिल्ली में 675 झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर हैं।
झुग्गियों में रहने वाले मतदाताओं की चुनाव में बड़ी भूमिका रहती है। पिछले दो बार के विधानसभा चुनावों में AAP को इन इलाकों में अच्छा समर्थन मिला है। इस बार बीजेपी झुग्गी में रहने वालों के बीच जाकर अपने मुद्दे रख रही है।
बीजेपी जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
वहीं दिल्ली चुनावों को लेकर पहली बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक करेंगे। इस बैठक में आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी।
कहा जा रहा है कि जिन सीटों पर अभी तक उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं, उन्हें लेकर भी चर्चा की जाएगी। इस वीकेंड बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।