Border 2 Box Office Prediction: पहले दिन ही सनी देओल छीन लेंगे रणवीर सिंह और विक्की कौशल का ताज

6 Min Read
Border 2 Box Office Prediction: पहले दिन ही सनी देओल छीन लेंगे रणवीर सिंह और विक्की कौशल का ताज

तेलुगु सिनेमा के लिए साल 2026 की शुरुआत जहां शानदार रही है और चिरंजीवी की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूती दिखाई है, वहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अब भी साल की अपनी पहली बड़ी हिट की तलाश में है। हालांकि मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह इंतजeर अब ज्यादा लंबा नहीं होगा। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल अपनी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के साथ इस सूखे को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह एक बड़ी ओपनिंग दर्ज कर सकती है, साथ ही कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। माना जा रहा है कि यह सनी देओल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो सकती है।

शानदार हैं एडवांस बुकिंग के आंकड़े

‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग भारत में बुधवार से शुरू हुई, जबकि इससे कुछ घंटे पहले कनाडा, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे चुनिंदा विदेशी बाजारों में प्री-सेल्स शुरू कर दी गई थी। फिलहाल दुनियाभर में फिल्म की एडवांस बुकिंग तेज रफ्तार से चल रही है। एडवांस बुकिंग शुरू होने के तीन दिनों से कुछ अधिक समय में ही फिल्म ने मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ओपनिंग डे के लिए देशभर में लगभग दो लाख टिकट बिक चुके हैं। Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे तक पहले दिन की एडवांस बुकिंग से फिल्म ने करीब ₹5.94 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली है। ब्लॉक्ड सीट्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़े 10.28 करोड़ के पार पहुंच चुके हैं। एडवांस बुकिंग के लिए आज का पूरा दिन बाकी है, जो सीधा इशारा बंपर ओपनिंग की ओर कर रहा है। फिल्म का क्रेज लोगों के बीच बढ़-चढ़कर बोल रहा है।

रिलीज से पहले कहां तक पहुंचेंगे आंकड़े?

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म गुरुवार सुबह BookMyShow जैसे प्लेटफॉर्म पर लगभग 4000 टिकट प्रति घंटे की दर से बिक रही है, जो कि मंगलवार की तुलना में करीब 100 प्रतिशत ज्यादा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे रिलीज का समय नजदीक आएगा, एडवांस बुकिंग में और तेजी देखने को मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार की आधी रात तक एडवांस बुकिंग का आंकड़ा ₹10 करोड़ को भी पार कर सकता है, जो किसी भी बड़ी बॉलीवुड रिलीज के लिए एक मजबूत संकेत माना जाता है। ब्लॉक्स सीट के साथ ये आंकड़ा 15 करोड़ भी हो सकता है।

टूटेंगे बड़े रिकॉर्ड

अगर बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की बात करें तो भले ही ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग को बेहद शानदार भले न कहा जाए, लेकिन यह हाल की कई बड़ी हिंदी फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इसमें रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ भी शामिल है, जो रिलीज से एक दिन पहले तक एडवांस बुकिंग में ₹4 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी। इसके मुकाबले ‘बॉर्डर 2’ उसी समय लगभग ₹6 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन आसानी से ‘धुरंधर’ के ₹28 करोड़ और विक्की कौशल की छलावा के ₹31 करोड़ के पहले दिन के कलेक्शन को पार कर सकता है।

पहले दिन हो सकती है ग्रैंड ओपनिंग

गुरुवार सुबह तक के अनुमानों के अनुसार ‘बॉर्डर 2’ भारत में ₹32 से ₹35 करोड़ नेट की ओपनिंग कर सकती है। यह सनी देओल के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, खासकर तब जब उनकी पिछली फिल्म जाट ने पहले दिन केवल ₹9 करोड़ का कलेक्शन किया था। कुछ अधिक आशावादी भविष्यवाणियों में यह भी कहा जा रहा है कि यदि फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक वर्ड ऑफ माउथ मिला और छोटे शहरों व कस्बों में स्पॉट बुकिंग तेज हुई, जहां सनी देओल का फैनबेस बेहद मजबूत है तो फिल्म पहले दिन ₹40 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। ऐसा होने पर यह ‘गदर 2’ के ₹40.1 करोड़ के पहले दिन के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी।

ये सितारे आएंगे नजर

फिल्म की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ जे.पी. दत्ता की 1997 की आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। यह एक भव्य वॉर ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले, सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इससे बॉलीवुड को साल 2026 की पहली बड़ी हिट मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version