सुल्तानपुर से आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर। उप्र की सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर आज बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी को घोषणा कर दी। वार्ड नंबर 20 से जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा पर पार्टी ने भरोसा जताया है। इसके घोषणा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने एक कार्यक्रम के दौरान की है।
गौरतलब हो कि सुल्तानपुर सीट इस समय भाजपा के कब्जे में है, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी यहां से मौजूदा सांसद हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने अंबेडकर नगर के रहने वाले भीम निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। बहुजन समाज पार्टी ने भीम राव अंबेडकर की जयंती पर जिले के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले उदराज वर्मा पंकज पर अपना भरोसा जताया है और उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है।
इस दौरान नगर के गंगा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल और मुख्य अथिति घनश्याम खरबार ने इसकी घोषणा की है। मीडिया से रूबरू हुए बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा की बीजेपी और सपा के प्रत्याशी बाहरी हैं जबकि जनता ऐसे नेता को चुनना चाहती है जो उनके बीच का हो, ऐसे में उदराज पंकज को जनता इस बार जीत दिलाने जा रही है।
वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद उदराज़ वर्मा उर्फ पंकज ने बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार व्यक्त किया। विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में लगा रहा तभी मुझे लोकसभा का टिकट दिया गया। मेनका गांधी के चुनाव लडने पर उन्होंने कहा की जनता मेरे साथ है और मैं उससे डायरेक्ट जुड़ी हुई है। सपा प्रत्याशी पर उन्होंने कहा की सपा के लोग ही जिलाध्यक्ष उन्हे नही जानते है और बुद्धिहीन बताते हैं ऐसे में लोग उनके हाथ में कमान दे देंगे तो क्या होगा ।