बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक पुलिया के नीचे बने पाइप में बंधक मिला। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि युवक ने गांव की एक किशोरी के पिता को फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा था। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है। वहीं, युवक ने खुद के अपहरण की कहानी पुलिस को बताई है।
उसावां से जसमाह जाने वाले रोड से कुछ लोग निकल रहे थे। किसी के कराहने की आवाज उन्हें सुनाई दी। इस पर वे लोग सड़क से नीचे आए। उनकी नजर पुलिया के नीचे बने बड़े-बड़े पाइपों पर गई तो देखा कि वहां एक पाइप के अंदर एक युवक बंधा पड़ा था। ग्रामीणों ने देखा कि युवक के पास कुछ चाकू भी पड़े थे। इस पर लोगों ने सूचना पुलिस को दी। इस दौरान लोगों ने युवक को खोला तो उसने अपना नाम रमजान अली निवासी गांव दौलतपुर चिकई जिला फर्रुखाबाद बताया।
पुलिस को बताई ये कहानी
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक को पाइप से निकाला और थाने ले गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि रविवार रात करीब आधा दर्जन लोगों ने उसका असलहे दिखाकर अपहरण कर लिया था। युवक यहां कैसे आया और उसे पाइप में किसने डाला, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि बताया जाता है युवक पर पिछले साल उसावां की एक किशोरी को भगाने का आरोप है। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया था। वह जमानत पर चल रहा है।
इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने बताया सभी बिंदुओं को लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में मामला किशोरी के पिता को फंसाने को अपहरण का नाटक बनाने का सामने आया है। जांच पड़ताल के बाद युवक को जेल भेजा जाएगा।