नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज रिकॉर्ड लगातार आठवां बजट पेश कर रही हैं। बजट में वित्त मंत्री ने किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान किए हैं। वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का भी एलान किया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण शुरू कर दिया है।
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किए ये एलान
बुजुर्गों के लिए आयकर में छूट का एलान किया गया है। TDS की सीमा 10 लाख की गई।
ये चीजें होंगी सस्ती
कपड़े का सामान सस्ता होने का वित्त मंत्री ने एलान किया।
लिथियम आयन बैट्री के दाम घटेंगे, इससे EV बाइक-स्कूटी के दाम कम होने की उम्मीद है। बैट्री के दाम कम होने से मोबाइल के दाम भी कम होंगे।
LED और LCD टीवी सस्ते होंगे। सरकार कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसद करेगी।
वित्त मंत्री ने एलान किया कि मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे। घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए 37 दवाओं को छूट भी दी गई है।
6 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती। सरकार कई दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाएगी।
बीमा क्षेत्र के लिए बड़ा एलान, 100 फीसद FDI को मंजूरी
मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा दिया जाएगा। इसी के साथ वीजा नियम आसान किए जाएंगे।
कैंसर को मात देने के लिए डे केयर कैंसर केंद्र खोले जाएंगे।
वित्त मंत्री ने गरीबों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख अधूरे घर पूरे किए जाएंगे।
युवाओं को सस्ता लोन देने की बात वित्त मंत्री ने कही है। स्टार्ट अप के लिए बजट बढ़ाया जाएगा। माइक्रो उद्योग को 5 लाख तक का सस्ता कर्ज मिलेगा।