नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ एलान किए हैं। ये एलान अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की 5 लाख महिलाओं के लिए है।
यह योजना उन महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाई गई है, जो पहली बार उद्यमी (एंटरप्रेन्योर) बनने जा रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि इन महिलाओं को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और मेंटरशिप प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।
महिलाओं के लिए बजट में क्या रहा खास?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं के लिए बड़े एलान किए हैं।
सीतारमण ने बताया कि कि सरकार पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का लोन शुरू करेगी।
पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए खास स्कीम लाई जाएगी। सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 की शुरुआत होगी।
लोन गारंटी कवर में होगी बढ़ोतरी
2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि एसएमई और बड़े उद्योगों के लिए एक विनिर्माण मिशन स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय करेगी।
उन्होंने कहा कि लोन गारंटी ‘कवर’ को दोगुना करके 20 करोड़ रुपये किया जाएगा तथा गारंटी शुल्क को घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा। महिलाओं और बच्चों के पोषण को मजबूत बनाने के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और POSHAN 2।0 स्कीम की भी शुरुआत की जाएगी।