सुल्तानपुर से आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट
सुल्तानपुर। उप्र की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा सुल्तानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री व निवर्तमान सांसद मेनका गांधी के लिए वोट मांगने पहुंचे। यहां के कुड़वार बाजार के एक मैरिज लॉन में भाजपा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन में मीडिया से बात करते हुए एके शर्मा ने कहा हम सभी, देश की जनता ये संकेत दे रही है, स्पष्ट आत्म विश्वास दे रही है मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
पिछली बार से अधिक मार्जिन से जीतेगी मेनका गांधी
एके शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा का कार्यक्रम था। यहां हजारों की संख्या में युवा शक्ति उपस्थित थी। मेनका गांधी को ऐतिहासिक मतों से जिताने के लिए सभी का उत्साह, ऊर्जा आपने देखा है। सबने ये निर्णय लिया है और निश्चय किया है कि मेनका गांधी की जीत निश्चित है ही लेकिन पिछले बार से कई गुना ज्यादा मार्जिन के साथ इनको यहां से जिताकर लोकसभा में भेजना है।
कुड़वार बाजार में हुआ कार्यक्रम
राहुल गांधी के 4 जून के बाद मोदी के प्रधानमंत्री नहीं बनने के सवाल पर उन्होंने कहा ये पहले भी ये लोग कह चुके हैं। कोई नई बात नहीं है। देश की जनता तय करती है कौन प्रधानमंत्री रहेगा। मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वही, जब उनसे बृजभूषण सिंह द्वारा सीएम योगी के बुलडोजर के विरोध को लेकर सवाल हुआ तो वे बिना जवाब दिए चले गए।
नगर विकास की विभिन्न योजनाओं के लिए जिले को दिया 11 करोड़ 31 लाख रुपए
कैबिनेट मंत्री ने कहा पहली बार ऐसा हुआ है कि नगर विकास विभाग ने बड़ी रकम सुल्तानपुर की नगर निकायों को दिया है। 2022-23 में हमने जिले को नगर विकास की विभिन्न योजनाओं के लिए 11 करोड़ 31 लाख रुपए दिया है। मंत्री ने कहा साढ़े चालीस लाख की ग्रांट भी यहां आई है। उन्होंने बिजली को लेकर कराई गई व्यवस्था की भी जानकारी पब्लिक को दी।