लाहौर/दुबई। अफगानिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस उलटफेर के चलते इंग्लैंड की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई, जबकि अफगानिस्तान की टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जिंदा है।
अब सिर्फ एक राउंड मैच बचे है, जहां साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने टीमों के बीच तगड़ी जंग जारी है।
आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का आज सामना अफगानिस्तान से होना है, जबकि इंग्लैंड की टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होना है। ऐसे में जानते है ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का क्या समीकरण बन रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस हुई बेहद रोचक
- दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो आज ‘मैन इन यलो’ को अफगानिस्तान को हराना होगा।
- अगर कंगारू टीम को इस मैच में हार मिलती है, तो उसकी आखिरी उम्मीदें इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जीत पर निर्भर रहेगी। साथ ही ये भी जरूरी होगा कि साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से नीचे रहे।
- दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को मात देनी होगी। अगर उसे मैच में हार मिलती है तो फिर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
- साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में तब क्वालीफाई करेगी जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अफगानिस्तान को हरा दें, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर हार गई तो साउथ अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड को हराना होगा और ये भी जरूरी होगा कि उनका नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा रहे।
- अगर साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच हार जाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम को अफगानिस्तान से हार मिले तो इससे अफगानिस्तान की टीम और साउथ अफ्रीका की टीम क्वालीफाई कर लेगी। साउथ अफ्रीका का बस नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा होना चाहिए।