चंदौली। उप्र के चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के रसिया गांव में सोमवार की सुबह हुई नवविवाहिता रेनू की हत्या मामले का 24 घंटे में ही खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति ज्ञानेंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पति द्वारा सुनियोजित तरीके से रेनू को उसके मायके से फोन द्वारा बुलाकर गांव के सिवान में रस्सी से गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी गई। यह हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई।
गिरफ्तार आरोपी पति ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी शादी पिछले मार्च महीने में रसिया ग्राम निवासी हीरालाल की पुत्री रेनू (24) से हुई थी। शादी के पहले से ही पत्नी का प्रेम संबंध था, यह बात पता चलने पर अपनी पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ी रही।
पत्नी की कॉल डिटेल व फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से जानकारी हुई की पत्नी रेनू पाल लगातार अपने प्रेमी के संपर्क में है और यह बात उसके घर वालों को भी पता है। इस बीच वह पिछले रविवार को अपने मायके रसिया चली गई। इसके बाद ज्ञानेंद्र पाल रविवार की शाम को रेनू के मायके रसिया गांव में प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचा और उसे फोन कर मिलने बुलाया।
ज्ञानेंद्र ने रेनू को समझाने की बहुत कोशिश किया लेकिन रेनू पाल अपने प्रेमी के साथ रहने की बात पर अडिग रही जिसके कारण मौका पाकर आरोपी पति ज्ञानेंद्र ने पत्नि रेनू पाल का गला दोनों हाथों से दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गई, फिर अपने साथ लाई रस्सी को उसके गले में लपेटकर तीन चार बार खींच जिससे वह मौके पर ही मर गई इसके बाद ज्ञानेंद्र वापस अपने घर चला आया।
मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर रही पुलिस टीम को स्वाट,सर्विलांस के जरिए उसी दिन पति से कई बार फोन से बातचीत करने की महत्वपूर्ण सूचना मिली जिसके बाद आरोपी पति को चंदौली जिले के कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच के दौरान शहाबगंज पुलिस व सर्विलेंस टीम को महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी, जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।