मुंबई। कार्तिक आर्यन अभिनीत चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। बड़े बजट से बनकर तैयार हुई यह फिल्म अब तक अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी है। वहीं, हॉरर फिल्म मुंजा ने अब तक ठीक ठाक कमाई की है। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्म ने बुधवार को कितनी कमाई की।
चंदू चैंपियन
चंदू चैंपियन पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मुरली पेटकर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने जमकर मेहनत की थी। फिल्म में उनके अभिनय की जमकर सराहना भी हो रही है, लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
पहले सप्ताहांत में फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पांचवें दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने तीन करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन फिल्म ने दो करोड़ 98 लाख रुपये बटोरे हैं। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 32.73 करोड़ रुपये हो गया है।
मुंजा
हॉरर कॉमेडी फिल्मों को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। मुंजा भी लोगों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है।
पहले हफ्ते में 35.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली फिल्म मुंजा दूसरे हफ्ते में भी दमदार कमाई कर रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 13वें दिन फिल्म ने तीन करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 65.45 करोड़ रुपये हो गई है।