नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला स्थित दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच भीषण मुठभेड़ देखने को मिली। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
सात नक्सली ढेर
मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली ढेर हो चुके हैं। पुलिस को सात नक्सलियों के शव मिल चुके हैं। मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी स्तर के नक्सली के मारे जाने की सूचना आ रही है। सुबह तीन बजे से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
पुलिस के अनुसार, नक्सल विरोधी सर्च अभियान में मंगलवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) तथा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।
सर्च अभियान जारी
एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से दी जाएगी।