मुंबई। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी एतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है।
विक्की कौशल के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया और इसमें उनका साथ निभाया रश्मिका मंदाना और विनीत सिंह, आशुतोष राणा, नील भुपलाम सहित अन्य कलाकारों ने। इसी की बदौलत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
‘छावा’ का 20वें दिन का कलेक्शन
विक्की कौशल की फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन कुल 6.24 करोड़ का कलेक्शन किया है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया है। बीते दिन फिल्म ने 5.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
‘छावा’ का कुल कलेक्शन
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस से अब तक 478.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले सप्ताह में फिल्म ने 219.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
दूसरे सप्ताह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 180.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस चंद कदम की ही दूरी पर है। फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है।
छावा की कहानी
छावा की कहानी की बात करें तो फिल्म मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की मुगल शासन के खिलाफ युद्ध पर आधारित है। स्वराज्य को बचाने की खातिर उन्होंने औरंगजेब के आगे घुटने नहीं टेके थे, उसे निर्देशक ने बड़ी ही खूबसूरती से मूवी में उतारा है। इस ऐतिहासिक फिल्म में जिस तरह विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार अदा किया है, वह निश्चित तौर पर ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर देगा।