नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की चिट्ठी पर जवाब दिया है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है, जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो। जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी के समय में हुआ, उतना कभी नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं, मोदी जी से कहिए उनसे बात करें किसानों से राजनीति करना बंद करो। बीजेपी राज में किसानों पर गोलियां, लाठियां चलाई गईं।
शिवराज ने कहा- मैं दुखी मन से लिख रहा…
बता दें कि शिवराज सिंह ने सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी थी, इसी चिट्ठी का आतिशी ने जवाब दिया है। शिवराज सिंह ने अपने पत्र में लिखा, मैं आपको यह पत्र बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं। आपने कभी भी दिल्ली के किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं।
केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है। आपकी सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं।
किसान कल्याण योजनाओं को रोक रही दिल्ली सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे लिखा कि केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली सरकार द्वारा लागू न किए जाने के कारण किसान इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं।
लिखा कि पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन चिंता की बात यह है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है।