मुंबई। यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई आपत्तिजनक टिपप्णी के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब दूसरा समन जारी कर दिया है।
यह समन शो के मेकर, होस्ट और कॉमेडियन समय रैना को लेकर जारी किया गया है। कॉमेडियन को 17 फरवरी को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
वकील ने कहा था- 17 मार्च को लौटेंगे
इससे पहले बुधवार को समय रैना के वकील ने साइबर सेल को जानकारी दी थी कि कॉमेडियन इस वक्त अमेरिका में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे। बता दें कि हाल ही में समय रैना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि उन्होंने अपने सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं।
असम पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को भेजा समन
इसके अलावा इस मामले में असम पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को समन भेजा है। जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, समय रैना को भी समन भेजा जाएगा, असम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, मुंबई पुलिस अभद्र टिप्पणी मामले में अपूर्वा मखीजा सहित करीब सात लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
कॉमेडियन को अपना दौरा रद्द करना होगा
समय रैना इन दिनों अपने यूएस और कनाडा दौरे में व्यस्त हैं। 6 फरवरी से डलास में शुरू हुआ यह दौरा 2 मार्च को शिकागो में खत्म होना था। हालांकि, अब जब समय के खिलाफ समन जारी हो गया है तो उन्हें अपना दौरा रद्द करके देश वापस लौटना होगा।