48 घंटों में गाजा में मौत ने बरपाया कहर, इजरायली सेना के हवाई हमलों में 90 से अधिक लोगों की गई जान

1 Min Read
48 घंटों में गाजा में मौत ने बरपाया कहर, इजरायली सेना के हवाई हमलों में 90 से अधिक लोगों की गई जान

दीर अल बला (गाजा पट्टी): इजरायली सेना ने गाजा में पिछले 48 घंटे में मिसाइलों की बरसात कर दी है। इस हमले में काफी संख्या में लोग मारे गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 48 घंटों में गाजा में ताबड़तोड़ हो रहे इजरायली हमलों में 90 से अधिक लोग मारे गए हैं। हालांकि, मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि मरने वालों में कितने आम नागरिक हैं और कितने लड़ाके हैं।

वहीं अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, मृतकों में कम से कम 15 आम लोग शामिल हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है, मिसाइलें उन शरणार्थी शिविरों में भी गिरी जहां कुछ निर्दिष्ट मानवीय क्षेत्र में शरण लिए हुए थे। इजरायल गाजा में हमले बढ़ा रहा है, क्योंकि वह हमास पर अपने बंधकों को रिहा करने और निरस्त्रीकरण के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। इजरायल ने कहा है कि वह गाजा के अंदर बड़े ‘सुरक्षा क्षेत्रों’ पर कब्जा करने की साजिश रच रहा है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version