नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से करीब 16 घंटे पहले चुनाव आयोग ने एक्स पर एक पोस्ट डाली है। इस पोस्ट में चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि दिल्ली में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा बार-बार चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच आयोग ने मंगलवार को एक्स पर एक सार्वजनिक पोस्ट किया है।
चुनाव आयोग ने AAP के आरोपों पर पलटवार किया
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा यह तीन सदस्यीय निकाय है, जिसने सामूहिक रूप से चुनाव आयोग को बदनाम करने के लिए बार-बार जानबूझकर दवाब डालने की रणनीति बनाई है।
चुनाव आयोग ने प्रभावित न होने का निर्णय लिया
आयोग की ओर से कहा गया कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि चुनाव आयोग एकल सदस्यीय निकाय है। आयोग ने कहा उसने संवैधानिक संयम बरतने, इस तरह के विस्फोटों को दूरदर्शिता के साथ, दृढ़तापूर्वक अवशोषित करने और इस तरह के आक्षेपों से प्रभावित न होने का निर्णय लिया है।
AAP नेता लगातार लगा रहे ये बड़ा आरोप
उधर, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व अन्य आप के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि चुनाव आयोग भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है।
गौरतलब है दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि आठ फरवरी को दिल्ली चुनाव का परिणाम आएगा। वहीं, चुनाव को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। बताया गया कि दिल्ली में चुनाव के दौरान करीब 42 हजार जवान तैनात रहेंगे।