नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजधानी दिल्ली में आज 05 फरवरी बुधवार सुबह सात बजे से सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली पुलिस ने चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
आज राजधानी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
बाहरी दिल्ली में ग्रामीण क्षेत्रों में जोश और उत्साह के साथ मतदान जारी है। बवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव दरियापुर में दोपहर दो बजे तक लगभग 50 प्रतिशत मतदान हो गया है।
घोघा गांव में दो बजे तक करीब 45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर के समय लंबी-लंबी कतारें तो नजर नहीं आईं, लेकिन लगातार मतदान का दौर चलता रहा। दोपहर के समय पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही।
वोटिंग खत्म होते ही मतदान प्रतिशत बताए आयोग: राजीव शुक्ला
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “अभी भी समय बचा है, लोगों को बाहर आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि मतदान प्रतिशत की घोषणा जल्दी की जाए।
इसके लिए देर रात तक इंतजान नहीं होनी चाहिए। एक बार मतदान समाप्त होने के बाद उन्हें इसका प्रतिशत बताना चाहिए। चुनाव आयोग की छवि पहले ही खराब हो चुकी है।”