सच साबित हुई बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी? वेनेजुएला में अमेरिकी एक्शन को ऐसे जोड़ रहे लोग

3 Min Read
सच साबित हुई बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी? वेनेजुएला में अमेरिकी एक्शन को ऐसे जोड़ रहे लोग

Nostradamus Prophecy: क्या विश्व सच में तबाही की दहलीज पर खड़ा है? नास्त्रेदमस ने सैकड़ों साल पहले जिस साल को हिंसा और वैश्विक उथल-पुथल वाला बताया था, वही 2026 अब गया है। राष्ट्रवाद, धर्म और सत्ता की जंग में इंसान-ही-इंसान का शत्रु बन जाएगा। और इसी बीच, अमेरिका ने रात के अंधेरे में वेनेजुएला में सीक्रेट ऑपरेशन किया, जो नास्त्रेदमस की रहस्यमयी भविष्यवाणी से मिलता-जुलता है। दूसरी तरफ, बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां भी ऐसी ही हैं। क्या वाकई दुनिया थर्ड वर्ल्ड वॉर की तरफ बढ़ रही है?

नास्त्रेदमस की 2026 पर भविष्यवाणी

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2026 में दुनिया थर्ड वर्ल्ड वॉर की तरफ जा सकती है, जो फ्यूचर के लिए विनाशकारी हो सकता है। राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर चारों तरफ मारकाट होगी। ये दुनिया को तबाही की तरफ ले जा सकता है। वेनेजुएला की राजधानी काराकस में अमेरिका ने रात के अंधेरे में बड़ा ऑपरेशन किया और सीधे उसके राष्ट्रपति को पकड़कर अपने देश ले गए।

‘मधुमक्खियों के झुंड’ का मतलब क्या है?

ये वाकिया भी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार लगता है, जिसमें रात के वक्त अचानक होने वाले अटैक की बात कही गई थी। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में ‘मधुमक्खियों के झुंड’ शब्द का प्रयोग हुआ था। इसका मतलब निकालने वाले मानते हैं कि भविष्यवाणी में मधुमक्खियों के झुंड का मतलब असल में मधुमक्खियां नहीं है। यह हवा से झुंड में आकर हमला करने के संदर्भ में कहा गया होगा। अमेरिकी फौज ने इसी अंदाज में वेनेजुएला में अटैक किया।

बाबा वेंगा की 2026 पर भविष्यवाणी

वहीं, बाबा वेंगा की तरफ से की गई भविष्यवाणी में भी जंग का इशारा मिलता है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, पूर्व दिशा के देशों में जारी टेंशन बड़े युद्ध में बदल सकती है, जिसका असर पूरे विश्व पर हो सकता है. पश्चिम के देश भी इससे नहीं बच पाएंगे। युद्ध की वजह से वर्ल्ड ऑर्डर बदल सकता है। इसमें बड़ी जन हानि हो सकती है। 2026 में बड़े और ताकतवर देशों में टकराव जैसे हालात बन सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version