लखनऊ। पूर्व आईपीएस अफसर प्रेम प्रकाश मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होते हुए उन्होंने अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के घर पर जिले का डीएम और एसपी कौन होगा, तय होता था। मैंने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद दोनों माफियाओं पर काम किया था।
उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद ने जो कर्म किया, उन्हें उसका फल मिला। जिसने गोली चलाई, कभी न कभी उस पर भी गोली चलती है। लोगों को अंदेशा था कि पंजाब से लाते समय उसकी गाड़ी पलटेगी, लेकिन हम कभी भी उसके हिस्सेदार नहीं बने।
मेरा मानना है कि कानून के मुताबिक ही काम होना चाहिए। मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने के लिए तत्कालीन आईपीएस अफसर प्रेम प्रकाश को ही जिम्मेदारी दी गई थी।
पूर्व आईपीएस अफसर प्रेम प्रकाश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती करीबी में गिने जाते थे। बीजेपी में उनके शामिल होने से बसपा के कोर वोट बैंक में सेंध लगाने में पार्टी को मदद मिलेगी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है। उसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी रणनीति के तहत हर कदम बढ़ा रही है।