प्रयागराज।उप्र के प्रयागराज जनपद में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवन स्वामियों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने अब सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया है।
नोटिस जारी करने के बावजूद जिन भवन स्वामियों ने मकानों के अवैध हिस्सों को नहीं ढहाया है, उसे अब PDA ढहाएगा। ध्वस्तीकरण में जो खर्च लगेगा उसको भी भवन स्वामी से ही वसूला जाएगा। महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए PDA की ओर से शहर में 40 सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
नैनी, झूंसी, रसूलाबाद, सादियाबाद, कोठापार्चा, शिवकुटी, सलोरी आदि क्षेत्रों की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। चौड़ीकरण की जद में 2200 से अधिक मकान आ रहे हैं।
ज्यादातर क्षेत्रों में भवन स्वामियों ने अपने मकानों के उन हिस्सों को स्वयं ढहा दिया जो चौड़ीकरण की जद में आ रहा है, लेकिन शिवकुटी, सादियाबाद, सलोरी, झूंसी और नैनी में लगभग 400 भवन स्वामी ऐसे हैं जिन्होंने स्वंय से मकान के अवैध हिस्सों को नहीं ढहाया है और सड़क चौड़ीकरण करने वाली फर्म का भी विरोध कर रहे हैं।
महाकुंभ चंद माह बाद होगा ऐसे में अगर सड़कों का काम पूरा नहीं हुआ तो आवागमन में असुविधा होगी। निर्धारित समय पर का पूरा करने के लिए अब पीडीए की ओर से जद में आने वाले मकानों के हिस्सों को तोड़ने का निर्णय लिया गया है।
पीडीए के जोनल अधिकारी संजीव उपाध्याय ने बताया कि कुछ लोग सड़क चौड़ीकरण में सहयोग कर रहे हैं। कुछ लोग इसमें अपनी नेता गीरी चमकाने का प्रयास कर रहे हैं। चौड़ीकरण की जद में आए मकानों को जिन लोगों ने अभी तक नहीं तोड़ा है अब उसे पीडीए तोड़ेगा। तोड़ने का जुर्माना भी भवन स्वामियों से ही वसूला जाएगा।