भोपाल। मप्र परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उनके करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। यह छापेमापी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। इसके पहले सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त और आयकर विभाग ने शिकंजा कसा था।
प्रवर्तन निदेशालय एक SUV से 52 करोड़ रुपये का सोना और कैश बरामद होने के मामले में भी जांच कर रहा है। यह रेड भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 6 स्थानों पर की गई है।
बरामद हुए थे करोड़ों रुपये कैश
पिछले हफ्ते भोपाल स्थित सौरभ शर्मा के आवास से लोकायुक्त पुलिस ने 2.85 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया था। इसके बाद 20 दिसंबर को इनकम टैक्स विभाग ने भोपाल में एक एसयूवी से 52 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया था, वहीं 11 करोड़ रुपये कैश की भी बरामदगी हुई थी।
इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सौरभ शर्मा के बेहद करीबी चेतन सिंह गौर के नाम पर था। सूत्रों का कहना है कि दोनों मामले एक-दूसरे से संबंधित हो सकते हैं और तथ्यों को खंगाला जा रहा है। आपको बता दें कि सौरभ शर्मा ने करीब साल भर पहले नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।