नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज बुधवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। आज केंद्र की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में किसानों के लिए कई अहम फैसले लिये गए हैं। कैबिनेट ने रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए न्यूयनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर भी फैसला लिया है। कैबिनेट ने 6 फसलों के लिए MSP बढ़ाने की मंजूरी दी है।
इन फसलों की बढ़ी MSP
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि फसलों की MSP पर 300 रुपये प्रति क्विंटल तक का इजाफा किया गया है। वहीं फसलों की मार्जिन लागत में भी 50 फीसदी का इजाफा किया गया।
एक अधिसूचना जारी कर सरकार ने बताया कि गेहूं के लिए MSP 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। वहीं, जौ का MSP 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
चने पर MSP 5440 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। दाल (मसूर) पर MSP 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। सरसों पर MSP 5650 रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये प्रति क्विंटल की गई।