शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाइयों के बीच रोजाना के झगड़े ने मंगलवार सुबह खूनी रूप ले लिया। छोटे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से बड़े भाई और भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी परिवार समेत फरार हो गया।
वारदात थाने से महज दो सौ मीटर दूरी पर अंजाम दी गई। पुलिस की लापरवाही से नाराज परिजनों ने शव रखकर निगोही-बीसलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार निगोही थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में श्रीपाल (50) और उसका छोटा भाई गुड्डू राठौर अगल-बगल रहते थे। दोनों लोग कोल्हू लगाए हुए थे। उनके परिवारों में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था।
कभी कोल्हू पर आने वाले ग्राहक को लेकर दोनों पक्ष भिड़ जाते थे तो कभी मकान के बाहर पड़ी जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा होता रहता था। सोमवार को भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे।
मारपीट के बाद जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति को थाने में बैठा लिया था। मंगलवार सुबह छह बजे दोनों भाइयों में फिर झगड़ा होने लगा। कहासुनी-हाथापाई के बाद छोटा भाई गुड्डू लाइसेंसी बंदूक लेकर आ गया और फायरिंग शुरू कर दी।
श्रीपाल को दो गोली लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई। श्रीपाल की बेटी सरस्वती (20) को भी एक गोली लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गई। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के आरोपी को गिरफ्तार न करने और समुचित कार्रवाई न करने से नाराज परिजनों ने सुबह आठ बजे श्रीपाल का शव निगोही-बीसलपुर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।