श्रीनगर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के बढ़त बनाए जाने पर जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक्स पर एक निजी चैनल के आंकड़ों को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘और लड़ों आपस में’। उमर अब्दुल्ला पहले भी आईएनडीआईए में फूट पर चिंता जता चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज शनिवार को वोटों की गिनती जारी है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी 45 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी 20 से ज्यादा सीटों पर आगे है। नतीजों के दिन ही विपक्षी खेमें में फूट पड़ती हुई दिख रही है।
दूसरी ओर, पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
अन्ना हजारे बोले- केजरीवाल को शराब घोटाला ले डूबा
दिल्ली चुनाव के रुझान आने के बाद अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को शराब घोटाला ले डूबा।
केजरीवाल फिर से जाएंगे तिहाड़ जेल
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली चुनाव का फाइनल रिजल्ट आने से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल फिर से तिहाड़ जेल जाएंगे।