काहिरा/गाजा। गाजा में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। लोगों की उम्मीदों पर पानी इजरायल के एक आदेश के बाद फिरा है। दरअसल, इजराइल ने रविवार देर रात सेंट्रल गाजा के डेर अल-बलाह के लिए नए निकासी आदेश जारी किए।
नए निकासी आदेशों के बाद गाजा में मौजूद परिवार पलायन करने लगे हैं। इजरायल ने कहा है कि इजरायली सेना का गाजा में सक्रिय हमास और उसके आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करना है।
लोगों के लिए सुरक्षित क्षेत्रों की कमी
बता दें कि हाल के दिनों में इजरायल ने गाजा में कई निकासी आदेश जारी किए हैं। यह 10 महीने के युद्ध की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा हैं। इस बीच फिलस्तीनियों के लिए मानवीय क्षेत्रों (Humanitarian Zones) में कमी और सुरक्षित क्षेत्रों की अनुपस्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र और राहत अधिकारियों की ओर से नाराजगी जताई गई है।
अब तक 250,000 लोग विस्थापित हुए
वहीं, डेर अल-बलाह नगरपालिका का कहना है कि इजरायली निकासी आदेशों की वजह से अब तक 250,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं। डॉक्टरों ने बताया कि इजरायली सैन्य हमलों में सोमवार को फलस्तीनी मारे गए। डेर अल-बलाह में करीब दस लाख लोग शरण लिए हुए हैं। हमास और इजरायल के युद्ध की शुरुआत से अबतक 40 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।