वाशिंगटन। अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस का मुद्दा सिर्फ भारत ही नहीं, अमेरिका में विवादास्पद है। पहले जो बाइडन द्वारा सोरोस को सम्मानित किए जाने पर एलन मस्क ने सवाल उठाए थे। अब मस्क ने सोरोस को मानवता का दुश्मन बता दिया है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट शेयर की। इसके मुताबिक, यूएन में इजरायल के प्रतिनिधि ने जॉर्ज सोरोस पर हमास के समर्थक एनजीओ को फंड करने का आरोप लगाया है। मस्क ने लिखा, ‘जॉर्ज सोरोस की मानवता के प्रति नफरत में इज़राइल भी शामिल है’
सोरोस पर पहले भी भड़के मस्क
एलन मस्क इससे पहले भी जॉर्ज सोरोस पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए 19 नामों का एलान किया था, तो इस लिस्ट में जॉर्ज सोरोस का नाम भी शामिल था।
सोरोस को प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम मिलने पर मस्क ने इसे हास्यास्पद बताया था। उन्होंने एक मीम भी शेयर किया था, जिसमें जो बाइडन स्टार वार्स फिल्म के विलेन डार्थ सिडियस को मेडल पहनाते हुए नजर आ रहे थे।
कौन हैं जॉर्ज सोरोस?
जॉर्ज सोरोस एक अमेरिकी अरबपति हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 1992 में शॉर्ट सेलिंग से बैंक ऑफ इंग्लैंड को बर्बादी की कगार तक पहुंचाने की स्थिति पैदा कर दी थी। वह हंगरी में एक यहूदी परिवार में जन्मे थे। उन्होंने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर करीब 44 अबर डॉलर कमाये थे।
1979 में सोरोस ने ओपन सोसाइटी फाउंडेशन की स्थापना की थी। इस संगठन को लोकतंत्र और मानवाधिकार के काम करने के लिए स्थापित किया गया था। लेकिन सोरोस और उनका संगठन हमेशा से दक्षिणपंथियों के निशाने पर रहा है। भारत में भी उनके कांग्रेस से संबंध होने के आरोप लगते रहे हैं।