नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र आज से एकबार फिर शुरू हो गया है। सरकार आज संसद में कई बिल पेश कर सकती है, जिससे विपक्ष और सत्तारूढ़ दलों के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। मोदी सरकार आज संसद में वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव पेश कर सकती है। कांग्रेस इसका विरोध करने वाली है।
वित्त मंत्री सीतारमण पेश कर रहीं कई विधेयक
लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक पेश कर रही हैं। विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल गोवा के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व को फिर से समायोजित करने संबंधी विधेयक पेश करेंगे।
मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी राज्यसभा में तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक पेश करेंगे।