Hair Transplant Case: डॉ. अनुष्का ने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में दी अग्रिम जमानत की अर्जी, 20 को होगी सुनवाई

3 Min Read
Hair Transplant Case: डॉ. अनुष्का ने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में दी अग्रिम जमानत की अर्जी, 20 को होगी सुनवाई

Kanpur Hair Transplant Case: हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियर की मौत के मामले में डॉ. अनुष्का ने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। जिसपर मंगलवार को सुनवाई होगी।

कल्याणपुर के केशवपुरम में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद हुई इंजीनियर विनीत की मौत के मामले में फरार डॉ. अनुष्का ने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है, जिसकी सुनवाई मंगलवार को होगी। कोर्ट ने पुलिस से कमेंट्स मांगे हैं। इधर फरार डॉक्टर की तलाश में हरियाणा, वाराणसी और झांसी गई टीम के हाथ खाली अब तक हैं।

केशवपुरम में डॉ. अनुष्का का क्लीनिक है। यहां ताला लगा और बोर्ड भी नहीं है। डॉक्टर पर आरोप है कि उनके पास दांतों के इलाज की डिग्री है, लेकिन वह हेयर ट्रांसप्लांट कर रहीं थी। पनकी पावर हाउस में सहायक अभियंता विनीत दुबे का हेयर ट्रांसप्लांट भी उन्होंने किया था। 13 मार्च को उनकी हालत बिगड़ी, जिसके बाद उन्होंने विनीत को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि 15 मार्च को उनकी मौत हो गई। विनीत की पत्नी जया की तहरीर पर रावतपुर पुलिस ने नौ मई को मुकदमा दर्ज किया था।

मयंक की मौत के बाद डॉक्टर ने बदला ठिकाना
फर्रुखाबाद निवासी इंजीनियर मयंक कटियार की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद 19 नवंबर को मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा किया, जिसकी वजह से डॉक्टर ने अपना ठिकाना बदल दिया। पहले केशवपुरम में कार के शो रूम के नीचे क्लीनिक का संचालन हो रहा था। बाद में पति सौरभ तिवारी के साथ एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल के नजदीक अपार्टमेंट में बने क्लीनिक में बैठने लगीं।

सोशल साइट से डिलीट किया डाटा
डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने खुद को बेस्ट हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन बताकर सोशल मीडिया यू ट्यूब, जस्ट डायल, फेसबुक, इंस्टाग्राम में खूब प्रचार किया। यूट्यूब पर उनके वीडियो भी पड़े हुए थे, जिसमें हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर कई जानकारियां देते हुए दिखाई दे रही हैं। दो इंजीनियर की मौत होने के बाद सोशल मीडिया से प्रचार की सारी सामग्री हटा दी गई है।

सर्विलांस टीम भी की गई सक्रिय
पुलिस डॉ. अनुष्का की तलाश में कई प्रदेशों की खाक छान चुकी है, लेकिन उन तक नहीं पहुंच पा रही है। अब शनिवार को इस मामले में सर्विलांस की टीम भी सक्रिय हो गई। टीम ने डॉ अनुष्का से जुड़े हुए आठ नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं। डॉ. अनुष्का तिवारी के तीन नंबर उनके पति, ऑफिस के दो नंबर और दो मृतक इंजीनियरों के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं।

भाई कुशाग्र को आज बुलाएगी पुलिस
रावतपुर पुलिस मृतक इंजीनियर मयंक के भाई कुशाग्र को आज थाने बुलाएगी। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा उनके पास जो भी साक्ष्य हैं उनको जांच में शामिल किया जाएगा। पोस्टमार्टम न हो पाने की वजह से मयंक की मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version