Hamirpur Murder: अवैध संबंध के चलते छात्र की गला घोंट कर हत्या, चाची पुलिस की हिरासत में

2 Min Read
Hamirpur Murder: अवैध संबंध के चलते छात्र की गला घोंट कर हत्या, पुलिस ने चाची को हिरासत में लिया, जांच शुरू

उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध संबंध के चलते शनिवार रात छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या करके शव को रास्ते में फेंक दिया है।

भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बड़ा कछार गांव निवासी शिवमंगल निषाद का बेटा रामलखन (17) कस्बे के एक कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ता था। शनिवार की रात वह रात करीब 10 बजे शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात भर वापस नहीं आया।

सबसे पहले चाचा ने देखा था शव
सुबह करीब पांच बजे रास्ते पर उसका शव पड़ा मिला। शव को सबसे पहले उसके चाचा देवी प्रसाद ने देखा और भैया शिवमंगल को बताया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह, सीओ सदर राजेश कमल, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता मौके पर पहुंचे।
गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप
फॉरेंसिक टीम ने शव के आसपास से साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल पर सीओ सदर राजेश कमल हुआ अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने जायजा लिया है। बहन सुलोचना ने गांव की युवती द्वारा फोन करके बुला गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version