चंडीगढ़। हरियाणा में आखिर इंतजार की घड़ी खत्म हो ही गई। पांच अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में जहां कांग्रेस आगे चल रही थी। वहीं, अब बीजेपी अन्य दलों से आगे चल रही है।
हालांकि, शनिवार को वोटिंग के तुरंत बाद आए एग्जिट पोल में जहां बीजेपी को निराशा का मुंह देखना पड़ा। वहीं, कांग्रेस के लिए ये एग्जिट पोल काफी सकारात्मक रहे।
विनेश फोगाट 3 हजार वोटों से पीछे
जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जींद में एक मतगणना केंद्र का दौरा किया। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों से पता चलता है कि वह 3,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं।
ऐलनाबाद से अभय सिंह चौटाला पीछे
चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 4/14 राउंड की गिनती के बाद ऐलनाबाद से इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला 4999 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।
हिसार से सावित्री जिंदल आगे
आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 1/12 राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल कांग्रेस के राम निवास रारा से 3836 वोटों के अंतर से आगे हैं।
उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला पीछे
उचाना कलां सीट से जजपा प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला काफी पीछे चल रहे हैं। लीड में कांग्रेस के ब्रिजेंद्र सिंह आगे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सैनी आगे
चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में 2/16 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के मेवा सिंह पर अपनी बढ़त जारी रखी है।