नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में सोमवार सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। हल्की बारिश होने से AQI में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। वहीं, इसी को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं।
बता दें कि सुबह के समय दिल्ली-NCR में हल्का कोहरा था। वहीं, गुरुग्राम में तेज बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। उधर, रेवाड़ी में सोमवार की सुबह कोहरा कम था, लेकिन सर्द हवा चल रही है।
रात के समय बारिश हल्की फुहार से सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग ने सोमवार से हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। ओलावृष्टि नहीं होती है तो वर्षा या बूंदाबांदी फसलों के लिए फायदेमंद होगी।
GRAP-3 की पाबंदियां हटीं
तेज हवा के असर से एक्यूआई में हो रहे सुधार के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) की उपसमिति ने रविवार को दिल्ली और एनसीआर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 3 के नौ सूत्री प्रतिबंध दो दिन बाद ही तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए।
शुक्रवार को ही लगाए थे प्रतिबंध
बता दें कि शुक्रवार को ही ग्रेप तीन के प्रतिबंध लगाए गए थे। लेकिन GRAP-1 और 2 के प्रतिबंध बरकरार रहेंगे। इससे दिल्ली व एनसीआर के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में बीएस-तीन पेट्रोल एवं बीएस-चार डीजल वाहनों के इस्तेमाल पर रोक खत्म हो गई है। साथ ही हर तरह के निर्माण व तोड़फोड़ से संबंधित हर तरह के कार्य भी हो सकेंगे।
दिल्ली और NCR के इन चारों जिलों में पांचवीं कक्षा तक स्कूल हाईब्रिड मोड में चलाने की अनिवार्यता भी खत्म हो गई है। सीएक्यूएम का कहना है कि रविवार शाम चार बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स घटकर 339 व शाम पांच बजे 335 हो गया। अनुमान है कि अभी आगे इसमें और कमी आएगी।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एयर इंडेक्स 350 से 400 होने पर ग्रेप तीन एवं ग्रेप चार के प्रतिबंध जरूरी है। एयर इंडेक्स 350 से कम होने के कारण ग्रेप तीन के प्रतिबंध हटाए गए हैं।
स्टोन क्रशर मशीनों के संचालन, खनन और उससे जुड़ी गतिविधियों पर लगी रोक खत्म हो गई है। बीएस चार डीजल इंजन वाले मालवाहक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर लगी रोक भी हट गई है।
ये प्रतिबंध भी हटे
- दिल्ली में पंजीकृत BS-4 या उससे कम मानक के डीजल इंजन MGV (मिडियम गुड्स व्हीकल) का ‘राष्ट्रीय राजधानी में परिचालन पर लगा प्रतिबंधित हटा।
- दिल्ली के बाहर पंजीकृत BS-4 या उससे कम मानक के डीजल इंजन के हल्के व्यावसायिक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर लगी रोक हटी।
- दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में सरकारी दफ्तरों व सिविक एजेंसियों के कार्यालय के ड्यूटी के समय में बदलाव कर दफ्तरों के खोलने और बंद करने का समय अलग-अलग निर्धारित करने की अनिवार्यता खत्म।