नई दिल्ली। भीषण गर्मी से बेहाल दिल्लीवालों के लिए शुक्रवार बेहद अच्छी खबर लाया है। शुक्रवार दिन में दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई वहीं कई इलाकों में मध्यम गति की बारिश हो रही है।
बारिश के चलते एनसीआर के शहरों जैसे- गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम आदि का मौसम भी बदल गया है। यहां आसमान में बदली छा गई है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में तेज बारिश देखी गई है, जबकि राजौरी गार्डन, धौला कुआं, एम्स आदि इलाकों में मध्यम गति से बारिश हो रही है। इससे एनसीआर का मौसम भी बदल गया है।
शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी और बिहार तक हल्की बारिश हुई। लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। आईएमडी ने कहा कि अभी कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहने वाला है। भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है।
विभाग ने कहा कि आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को मौसम विभाग ने कहा कि हल्की बारिश और आंधी के कारण यहां लू का प्रकोप कम हुआ।