तेल अवीव। लेबनान की ओर से मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर पर हमला किया गया। हमले का लक्ष्य पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का घर था। हालांकि उनका घर सुरक्षित है। वहीं, जब यह ड्रोन हमला हुआ था तो उस समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर में मौजूद नहीं थे। यह नेतन्याहू का निजी घर है।
इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) द्वारा जानकारी दी गई कि लेबनान की ओर से तीन ड्रोन दागे गए थे। उनमें से एक मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर को निशाना बनाया गया था। आशंका है कि यह हिजबुल्लाह की ओर से ही किए गए हैं।
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम हुआ फेल
IDF ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम ड्रोन हमले को रोकने में नाकामयाब रहा। हालांकि, तीन में से दो ड्रोन हमले को रोक दिया गया, लेकिन एक ड्रोन कैसरिया में एक घर से जाकर टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्रोन के घर से टकराने के बाद जबरदस्त धमाका हुआ। हालांकि, इस ड्रोन हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
याह्या सिनवार को उतारा मौत के घाट
बता दें कि हमास चीफ याह्या सिनवार को बुधवार को इजरायली सैनिकों ने राफा में मार गिराया है। उस पर आरोप था कि वह पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। इजरायली सेना पिछले एक साल से सिनवार की तलाश में जुटी थी। सिनवार युद्ध विराम का भी लगातार विरोध कर रहा था।
सिनवार की मौत के बाद नेतन्याहू ने एलान किया है कि गाजा में युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक हमास बंधकों को नहीं छोड़ेगा। सिनवार की मौत पर हिजबुल्लाह ने चिंता जाहिर की थी और सिनवार की मौत का बदला लेने की बात भी कही थी।