हिजाब विवादः नीतीश कुमार के खिलाफ महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत, AIMIM-सपा नेता बोले- ‘माफी मांगे CM’

2 Min Read
हिजाब विवादः नीतीश कुमार के खिलाफ महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत, AIMIM-सपा नेता बोले- ‘माफी मांगे CM’

नई दिल्ली/मुंबईः बिहार में नियुक्त पत्र वितरण के दौरान आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष दल और मुस्लिम संगठन  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की और   इस हरकत को अपमानजनक बताया और मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

‘हिजाब, बुर्का महिलाओं के सिर का ताज हैं: AIMIM

वहीं, AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने हिजाब और बुर्के को मुस्लिम महिलाओं के सम्मान, गरिमा और इज्जत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिना शर्त माफी मांगने की मांग की।

नीतीश कुमार के खिलाफ महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत

वहीं,मुस्लिम समाज ने नीतीश कुमार के खिलाफ महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत की है। महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा कि इस संबंध में वो केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री को पत्र लिखकर इस बात का जिक्र करेंगे कि दोबारा इस तरीके की कृत्य किसी भी राज्य में ना हो। प्यारे खान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री ने जो भी किया वह गलत किया है। यह भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा नहीं है, ना भारतीय जनता पार्टी के संस्कृति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक क्लियर नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ,सबके लिए प्रयास ,इन सब चीजों के लिए बिल्कुल जगह नहीं है। 

प्यारे खान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने जो कृति किया है वह बिल्कुल गलत है। कोई भी सरकार इसका समर्थन नहीं कर सकती। यह मामला बिहार का है इसलिए यहां पर कुछ कार्रवाई वो नही कर सकते है, मुस्लिम समाज में इस पर काफी ज्यादा रोश है, क्योंकि धर्म से जुड़ा हुआ मुद्दा है, एक बेटी के साथ किया गया अभद्र व्यवहार है। मुस्लिम समाज के लोगों की तरफ से शिकायत आ रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version