ऑक्शन के बाद ही टीम को लगा तगड़ा झटका, जिस खिलाड़ी पर लुटाए 8.6 करोड़ रुपए; वह नहीं खेलेगा पूरा सीजन

3 Min Read
ऑक्शन के बाद ही टीम को लगा तगड़ा झटका, जिस खिलाड़ी पर लुटाए 8.6 करोड़ रुपए; वह नहीं खेलेगा पूरा सीजन

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन पूरा हो चुका है, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कुल 6 प्लेयर्स को खरीदा। इनमें ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज जोस इंग्लिश को 8.6 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत पर खरीदा। ताकि वह उनके लिए आने वाले सीजन में रनों की बरसात कर सकें। लेकिन अब मिनी ऑक्शन खत्म होते ही इंग्लिश ने बताया है कि वह आईपीएल 2026 के लिए पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

अप्रैल की शुरुआत में जोस इंग्लिश की है शादी

जोस इंग्लिश ने एबीसी स्पोर्ट को बताया है कि मैंने आईपीएल ऑक्शन को करीब से देखा है और इस साल मैं खेलने के लिए पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हूं, क्योंकि मेरी शादी अप्रैल की शुरुआत में है। जब शुरुआत में मैंने अपना नाम अनसोल्ड लिस्ट में देखा, तो पहले मुझे लगा छोड़ो। मैं अब सोने जा रहा हूं। फिर सुबह मुझे खबर मिली।

मिनी ऑक्शन में LSG और SRH के बीच हुई बिडिंग वॉर

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में जोस इंग्लिश को शुरुआत में कोई खरीदार नहीं मिला। बाद में उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली और अंत में बाजी LSG के हाथ लगी। अब उनकी अप्रैल में शादी है, तो इसी वजह से आईपीएल के शुरुआती फेज में उनका खेलना मुश्किल है। आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है, जबकि इसका समापन मई के आखिरी हफ्ते में होगा।

पिछले सीजन पंजाब किंग्स का थे हिस्सा

जोस इंग्लिश आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेले थे। तब उन्होंने कई मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था और 11 पारियों में 30.88 के औसत और 162.57 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी और 42 गेंदों में 73 रन बनाकर पंजाब किंग्स को अपने दम पर जीत दिलाई थी। लेकिन आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।

जोस इंग्लिश ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्होंने चार टेस्ट मैचों में कुल 142 रन, 33 वनडे मैचों में 766 रन और 41 T20I मैचों में 911 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने दो शतक भी ठोके हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version