भुज। गुजरात के कच्छ में शुक्रवार को 40 लोगों को ले जा रही एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
हादसा केरा मुंद्रा रोड पर हुआ। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक भुज कच्छ (पश्चिमी) ने बताया कि हादसे में 30 से अधिक घायल भी हुए हैं।
इससे पहले 15 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को ला रही एक पर्यटक वैन शुक्रवार देर रात ट्रक से टकरा गई थी। हादसा गुजरात के दाहोद जिले में राजमार्ग पर हुआ था। हादसे में वैन सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए थे।
पुलिस के अधिकारी ने बताया था कि दुर्घटना इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर लिमखेड़ा के पास देर रात करीब सवा दो बजे हुई। 10 तीर्थयात्रियों को ला रही एक पर्यटक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
उन्होंने बताया था कि मारे गए लोग भरूच जिले के अंकलेश्वर और अहमदाबाद जिले के धोलका के निवासी थे। अधिकारी ने बताया था, ‘तीर्थयात्री महाकुंभ से लौट रहे थे। एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।’
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अंकलेश्वर निवासी देवराज नकुम (49) और उनकी पत्नी जासुबा (47) तथा धोलका निवासी सिद्धराज डाभी (32) और रमेश गोस्वामी (47) के रूप में हुई थी।