वॉशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने सहयोगी बुच विल्मोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंस गई हैं। 13 जून को उन्हें पृथ्वी पर लौटना था। पृथ्वी से उन्हें अंतरिक्ष में ले जाने वाला विमान बोइंग स्टारलाइनर के जरिए ही वापसी होनी थी। लेकिन उसे तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण उनकी यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की टेस्टिंग के लिए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून 2024 को अंतरिक्ष में रवाना हुए थे। स्टारलाइनर नासा के वाणिज्य क्रू कार्यक्रम के पहले चालक दल मिशन को ले गया।
मिशन का उद्देश्य लॉन्चिंग से लेकर ISS से जुड़ने तक स्टारलाइनर की क्षमताओं का परीक्षण करना और फिर धरती पर वापसी था। चालक दल लॉन्चिंग के बाद सफलतापूर्वक ISS पर पहुंच गया। लेकिन उनकी वापसी अब मुश्किल में फंस गई है।
क्यों नहीं हो पा रही वापसी
मूल रूप से यह मिशन नौ दिन का होना था। विलियम्स और विल्मोर 13 जून को धरती पर वापस लौटने वाले थे। लेकिन अंतरिक्ष यान में हीलियम लीक और थ्रस्टर की खराबी सहित स्टारलाइनर के साथ कई तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी वापसी की तारीख लगातार बढ़ाई जाती।
नासा ने 26 जून वापसी की तारीख रखी थी लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान वर्तमान में ISS से जुड़ा है और लंबे समय तक इससे जुड़ा रहने की क्षमता रखता है।
नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच के मुताबिक समान्य परिस्थिति में यह 45 दिनों तक जुड़ा रह सकता है। लेकिन अगर जरूरी हो तो इसकी अवधी 72 दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है।
क्या एलन मस्क की लेनी पड़ेगी मदद?
नासा और बोइंग टीम स्टारलाइनर के सामने आने वाली चुनौतियों को ठीक करने में लगी हैं। कई हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी समस्या को सही करने की कोशिश है। इंजीनियर मूल कारणों को समझने और अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए सबसे सुरक्षित कार्रवाई का तरीका निर्धारित करने के लिए परीक्षण और सिमुलेशन कर रहे हैं।
स्टीव स्टिच का कहना है कि वो SOP फॉलो कर रहे हैं और डेटा के आधार पर निर्णय ले रहे हैं। उनका मानना है कि एक बार इसका समाधान होने पर उनकी वापसी हो जाएगी।
ISS से अंतरिक्ष यात्रों को लाने-ले जाने की स्पेसएक्स की क्षमता को देखते हुए फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने के लिए स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान की संभावना पर चर्चा की जा रही है। हालांकि नासा और बोइंग के अधिकारी स्पेस एक्स को लाने की जगह स्टारलाइनर को सही करने में लगे हैं।