मुंबई। मौजूदा समय में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का नाम विवादों में घिरा हुआ है। बीते दिनों यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में पेरेंट्स इंटीमेसी को लेकर रणवीर इलाहाबादिया ने अश्लील टिप्पणी की, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं और पुलिस एफआईआर भी हो गई है।
तमाम फिल्मी हस्तियों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब एक्टर राजपाल यादव ने इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है और दोनों की यूट्यूबर की कड़ी आलोचना की है।
राजपाल यादव ने की कड़ी आलोचना
अश्लील कमेंट विवाद को लेकर रणवीर को काफी आलोचना झेलनी पड़ी रही है। अब राजपाल यादव ने उनकी क्लास लगाई है। राजपाल ने कहा है इस तरह के वीडियो देखना बेहद शर्मनाक है।
हमारा देश संस्कृति का देश है और इस तरह का जब भी कोई वीडियो देखता हूं तो काफी शर्म आती है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आज कल के युवा किस तरह के शॉर्टकट अपना रहे हैं, मुझे समझ ही नहीं आता।
कला को खिलौना न बनाएं, वरना लोग इससे नफरत करने लगें। ऐसे मामलों में परामर्श बहुत जरूरी है। खुद का सम्मान करें, अपने माता-पिता का सम्मान करें, हर समाज, देश और पूरे विश्व का सम्मान करें।
और भी एक्टर दे चुके है अपना रिएक्शन
बता दें कि राजपाल यादव से पहले अभिनेता मुकेश खन्ना, मनोज बाजपेयी, गायक बी प्राक और निर्देशक इम्तियाज अली जैसे कई सेलेब्स इस कंट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं।
समय रैना ने हटाए सारे वीडियो
ताजा विवाद को देखते हुए देर रात समय रैना ने सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया दी। यूट्यूबर ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले को मद्देनजर रखते हुए अपने यू्ट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड वीडियोज को हटा दिया है और वह हर जांच एजेंसी के साथ कॉपरेट करेंगे।
मालूम हो कि इस कंट्रोवर्सी को लेकर समय रैना, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई हैं। जबकि मुंबई पुलिस इन दोनों की तलाश में लगातार छानबीन कर रही है। दूसरी तरफ अपूर्वा मखीजा ने पुलिस पूछताछ में अपना बयान भी दिया है।